मैनपुरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी पहुंचे. उन्होंने हारे हुए प्रत्याशी से मुलाकात की. अपने बूथ अध्यक्षों व पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिले. सपा मुखिया ने उनका हौसला बढ़ाया. कहा कि हम हारे नहीं हैं, हम लोगों को हराया गया है. कार्यकर्ताओं को 2024 के लिए तैयार रहना होगा. कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने की बाद सपा मुखिया ने मीडिया से भी बातचीत की.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं जब से भारतीय जनता पार्टी आई है, वह लोकतंत्र-संविधान कानून के नियम की परवाह नहीं करती है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भाजपा को चुनाव जितवाया गया. गोरखपुर की बात करें तो मुख्यमंत्री के खुद के जिले में कमाल की शिकायत आई है कि जितना वोट पड़ा उससे 1 लाख वोट ज्यादा गिना गया. मैनपुरी में वोट कितना पड़ा, यह बात सबको पता है. भारतीय जनता पार्टी को जनता ने पिछली बार समर्थन दिया था, इसका बदला लिया जा रहा है. लोकसभा में जनता से बड़ा कोई नहीं है. जनता सर्वोपरि है. जब भी जनता को मौका मिलेगा वह सबक सिखाएगी.
क्या निकाय चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना जाए, इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि यहा बेईमानी का सेमीफाइनल था, लूट का सेमीफाइनल था, मक्कारी का सेमीफाइनल था. नगर पालिका का परिणाम 4 से 5 घंटों में आ गया था. मैनपुरी में मतगणना इस सुबह से लेकर अगली सुबह तक चलती रही. 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सफाया का मुंह देखना पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी बेईमानी का पहली बार नहीं जश्न मना रही है. भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के जरिए यह संदेश दिया कि लोकतंत्र को ऐसे ही खत्म किया जाएगा. अधिकारियों से कई बार हमारी बात हुई, जिले के बड़े पुलिस अधिकारी से मैंने बात की थी. मैंने कहा कि अगर सीएम के निर्देश पर यह सब हो रहा हो तो फिर फोन करने का कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें : मंत्री जयवीर सिंह का अखिलेश पर पलटवार, कहा-हम किसी से नहीं डरते