मैनपुरी : मैनपुरी को हमेशा से समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. पिछले कई सालों से यहां से सपा ने ही जीत का परचम लहराया है. जैसे ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी से चुनाव लड़ने के लिए मुलायम सिंह का एलान किया, वैसे ही पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश से चुनावी तैयारियों में लग गए.
इसी के चलते शनिवार को मैनपुरी के नुमाइश पंडाल में सपा-बसपा कार्यकर्ताओं का संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया. वहीं मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी ने लगातार भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है. भारत को छोड़ दिया जाए तो कहीं भी ईवीएम से वोट नहीं डाले जाते. क्या कारण है कि बीजेपी सरकार ईवीएम से ही वोट डलवाना चाहती है.
वहीं किशनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा कि नेताजी सपा-बसपा गठबंधन से 8,00,000 वोटों से जीत दर्ज कराएंगे. विरोधियों की जमानत भी बचा पाना मुश्किल होगा.