मैनपुरी: जनपद में तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर (road accident in mainpuri) पलट गई. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए. इसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभा घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
यह घटना मंगलवार (23 अगस्त) को थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम मंचना के (mainpuri road accident) पास हुई. बस में करीब 60 यात्री सवार थे. बस इन सभी यात्रियों को लेकर कुर्रा थाना क्षेत्र से मैनपुरी जा रही थी. घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई.
यह भी पढ़ें: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की पीटकर हत्या, चारपाई भी फूंकी
वहीं, लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को बस से (mainpuri bus overturn) बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. करीब 12 घायलों में डॉक्टरों ने चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई पैरामेडिकल कॉलेज (Saifai Paramedical College) के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद गैंगरेप के आरोपियों पर इनाम की घोषणा, तीन साल से फरार है आरोपी