मैनपुरी: जिले में भाजपा के राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह ने महामारी काल में विकास कार्यों में कटौती करके 25 लाख की निधि स्वास्थ्य विभाग को वेंटिलेटर खरीदने के लिए दी थी. वहीं दो माह बीतने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस निधि से वेंटिलेटर नहीं खरीद सका. इसके बाद सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सांसद निधि वापस ली.
यूपी के मैनपुरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए भाजपा से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने 25 लाख की निधि कोरोना बंदी के दौरान डीएम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दी थी. इसके साथ ही पत्र में उन्होंने साफ कहा था इस निधि का उपयोग वेंटिलेटर खरीदने के लिए किया जाए.
हालांकि 2 माह बीत जाने के बाद भी इस निधि का स्वास्थ्य विभाग उपयोग नहीं कर सका और शासन ने मैनपुरी जनपद के लिए चार वेंटीलेटर भेज दिए हैं. इसके बाद राज्यसभा के सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निधि वापस मांगी. जिलाधिकारी मैनपुरी ने 25 लाख की सांसद निधि वापस कर दी है.