मैनपुरीः सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है. उपचुनाव मैनपुरी नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक संपन्न होगी. चुनाव आयोग के आदेश मिलते ही मैनपुरी प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर को 11 बजे से शाम 3 बजे तक होगी, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. अधिसूचना जारी होते ही 17 नवंबर को पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में दाखिल करेंगे. इसके बाद 5 दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने वाला मतदान होगा. 8 दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सुनाया जाएगा. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी शीट खाली हुई सीट को लेकर उस पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशासनिक अमला पहले से ही सक्रिय हो गया था.
मैनपुरी में कुल वोटर | 1746895 |
पुरुष वोटर | 940327 |
महिला वोटर | 802644 |
अन्य | 77 |
मतदेय केंद्र | 2239 |
मतदान केंद्र | 1608 |
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट जनवरी 2022 अंतिम प्रकाशन विधानसभा चुनाव सभी राजनीतिक दल आचार संहिता का पालन करें.
जानिए रामपुर में उपचुनाव को लेकर क्या हैं सुरक्षा की तैयारियां?
रामपुर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. रामपुर में विधानसभा का उपचुनाव होना है, जिसकी निर्वाचन आयोग ने तारीख भी मुकर्रर कर दी है. बता दें कि शहर विधानसभा 37 पर आजम खान की विधानसभा सदस्य रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव होना है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद रामपुर 37 शहर विधानसभा पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है. शहर विधानसभा में प्रत्याशी 17 नवंबर को नामांकन करेंगे, 18 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी और 21 नवंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापसी ले सकते हैं. इसके बाद 5 दिसंबर को मतदान और 8 तारीख को मतगणना यानी नतीजे आएंगे. इस उपचुनाव को लेकर रामपुर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि 'उपचुनाव हमेशा ही संवेदनशील होता है, जनरल इलेक्शन में सबके यहां इलेक्शन होता है और सब लोग बिजी होते हैं. संवेदनशीलता को देखते हुए हम लोग यहां पर बहुत ही चाक-चबंद इंतजाम करेंगे. अपराधियों की धरपकड़ हो या बैरियर हो या पिकेट हो चाहे पैरामिलिट्री फोर्स हो हम अच्छे से चुनाव कराएंगे. उपचुनाव को लेकर हम लोग पैरामिलिट्री फोर्स लेंगे. हमने 15 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स एसएस किया है, क्योंकि हर बूथ हमारा पैरामिलिट्री फोर्स से कवर होगा. बूथ पर रहने वाला फोर्स इस जिले के बाहर का होगा.
पढ़ेंः शिवपाल यादव बोले- मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में बड़ों के फैसले का कर रहे इंतजार