मैनपुरीः सड़क दुर्घटनाओं के कारण प्रशासन जिन कमियों से जूझता है. उन्हीं कमियों को मद्देनजर रखते हुए मैनपुरी पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. पुलिस प्रशासन को दुर्घटना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमियों से जूझना न पड़े इसके भी तरीकों पर चर्चा की गई. साथ ही घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा मुहिम चलाकर स्थानीय लोगों की मदद लेने पर जोर दिया गया.
मॉक ड्रिल कर जांची सुरक्षा व्यवस्थाः
- जनपद पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया.
- मॉक ड्रिल के दौरान सड़क दुर्घटना का मंचन किया गया.
- मॉक ड्रिल के दौरान दिखाया गया नगला पजाबा के पास एक कार पलटी है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.
- इस दौरान तत्परता से पुलिस फोर्स मौके पर मदद के लिए पहुंचता है.
- वहीं ग्रामीण मौके पर आकर हंगामा करने लगते हैं.
- प्रशासन के द्वारा काफी मशक्कत कर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाता है.
- मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश भी दिए.
घटनाओं के समय हमें नजदीकी लोगों से संपर्क में रहना चाहिए. जिससे हमें कुछ लोगों की मदद मिल सके. साथ ही जेसीबी क्रेन जिन ठेकेदारों के पास उपलब्ध हो वे संपर्क में रहने चाहिए, जिससे तत्काल उनकी मदद ली जा सके क्योंकि जिले में सड़कें काफी अच्छी हो चुकी हैं. लोगों को वाहन सही तरीके से इन सड़कों पर अभी चलाने की आदत नहीं है.
प्रमोद कुमार उपाध्याय, जिलाधिकारी