मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की पुलिस किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है, लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं हुआ है. जिले में अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूटी है. पुलिस अधीक्षक ने जिले में ऑपरेशन शिकंजा चलाया, जिसमें 24 घंटे के अंदर 48 अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है.
जनपद की बात करें तो 14 थाने हैं, जिसमें एक महिला थाना भी शामिल है. पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन शिकंजा चलाया, ताकि ऐसे अपराधी जो अपराध करके भय मुक्त घूम रहे हैं उन पर शिकंजा कसा जाए.
इस ऑपरेशन के तहत 24 घंटे में पुलिस की तत्परता से 48 अपराधियों को शिकंजे में लिया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे 16 अपराधी पुलिस के हाथ लगे हैं जो कि न्यायालय से वांछित चल रहे थे और इनका अपराधिक इतिहास भी है. हफ्ते में 3 दिन यह ऑपरेशन शिकंजा चलाया जाएगा. ऑपरेशन शिकंजा के दौरान सबसे अधिक गिरफ्तारी करने वाला थाना बेवर है और दूसरे नंबर पर घिरोर थाना है.
ये भी पढ़ें- मैनपुरी से निकली समाजवादी पार्टी की पदयात्रा आज पहुंची लखनऊ