मैनपुरी: जहां कोरोना महामारी ने सबको घरों में कैद कर दिया है वहीं जिले के एक दंपती ने इस संकट की घड़ी में पशु पक्षियों की मदद करने की ठानी है. यह दंपती रोजाना घर से दूर शहर में पशु पक्षियों को खाना खिलाने के लिए अपने गाड़ी से निकलता है और उन्हें भर पेट खाना खिलाता है.
इस परिवार को पशु-पक्षियों से लगाव है. महामारी के चलते पत्नी ने इस काम का सुझाव दिया था. यह दंपती रोजाना अपनी कार में बिस्किट, चना लेकर कई स्थानों पर जाता है. इनको रास्ते में कहीं भी बंदर, पक्षी या फिर कुत्ते जो कि भूखे दिखते हैं. यह उन्हें खाना खिलाते हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोरोना से जंग में खूब लड़े सीएम योगी, देखिये ये खास रिपोर्ट
इसी सिलसिले में जब ईटीवी भारत ने इस दंपती से बात की तो उन्होंने बताया कि अपने पास से ही पशु पक्षियों के दाने का इंतजाम करते हैं. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया. जिला प्रशासन ने इस काम के लिए उनको पास जारी किया है.