मैनपुरी: जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पचास हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा. मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है. गिरफ्तार हुए बदमाश के पास से एक बाइक सहित तमंचा और नकदी बरामद हुई है.
पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार
- पुलिस को सूचना मिली थी कि पचास हजार का इनामी बदमाश जिगना के पास जंगलों में छुपा है.
- सूचना मिलते ही कुरावली थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की.
- पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने भी जब फायर किया तो एक गोली सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी लालू के पैर में लग गई.
- घायल बदमाश लालू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
- घायल बदमाश को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया. पुलिस के आरक्षी को भी चोट पहुंची है. घटना में लूट का भी कुछ सामान बरामद किया गया है.
अजय शंकर राय, पुलिस अधीक्षक