मैनपुरी: जिले में बीजेपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज है, लगातार लोग बेरोजगार हो रहे हैं, भ्रष्टाचार यूपी में चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ कोई व्यक्ति कुछ बोलता है तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखा दिया जाता है और अपराधी जमानत पर बाहर हैं.
सोमवार को मैनपुरी पहुंचे बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेल पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है और कोई भी सुरक्षित नहीं है. जब पत्रकारों ने पूछा कि सरकार में एक जाति विशेष को टारगेट किया जा रहा है. इस बारे में उनका कहना था कि इस सरकार में बदले की भावना से काम किया जा रहा है. पहली बार 200 विधायक सत्ता के खिलाफ धरने पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हत्याएं और सदन में एक-एक विधायक के ऊपर 15 लोग लगाए गए, जिससे कोई कुछ बोल न पाए और हिटलर शाही होती रहे. राजभर ने कहा कि देश की सरकार देश बेच रही है, प्रदेश की सरकार प्रदेश बेच रही है. राजभर बोले कि सरकार सब कुछ प्राइवेट करके देश को गुलाम बनाना चाहती है. देश में हजारों कंपनियां बंद हो गईं, 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए.
राजभर ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अब तक 28 से ज्यादा विभाग भेज दिए हैं और अब सरकारी स्कूलों को भी बेचने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री देश के हॉस्पिटल और राजमार्ग भी बेच रहे हैं, जिससे आने वाले टाइम में वह तो अपना झोला उठाकर चले ही जाएंगे. राजभर ने कह कि राम का नाम लेने वाली बीजेपी राम के विचारों को नहीं मानती है.
चिन्मयानंद मामले में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि चिन्मयानंद बाहर खुले में घूम रहे हैं. सरकार में बैठे हुए लोगों को जमानत दे दी जाती है, जबकि उन पर गंभीर आरोप हैं. राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था 1 साल के अंदर राजनीति से अपराध को खत्म कर दूंगा, लेकिन 6 साल हो गया, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई.
विजय मिश्रा के मामले पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार अपने गिरेबान में झांक कर देखे. राजभर ने कहा कि सरकार बीजेपी की नहीं, बल्कि भारतीय झूठ पार्टी की है.