मैनपुरी: जिले में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज मिला है. अब लॉकडाउन का कठोरता से पालन कराया जाएगा. वहीं बैंकिंग से लेकर डोर टू डोर सेवा में भी कटौती की जाएगी.
तबलीगी जमात के 10 लोगों में जांच के दौरान 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी. वहीं जिस मस्जिद में यह जमाती पनाह लिए हुए थे, जांच के दौरान मौलवी भी संक्रमित निकला.
गुरूवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक प्रशासनिक अमला सहित महमूद नगर पहुंचे और गलियों में भ्रमण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले. साथ ही शब-ए-बारात में कब्रिस्तान न जाकर घर पर ही इबादत करें.
जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ठेले वाले डोर टू डोर सब्जी बेच सकेंगे. इस समय के अलावा कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैंकिंग सेवा पोस्ट ऑफिस की मदद से चलेगी. राशन वितरण के संबंध में कोई सीमा लागू नहीं है.