मैनपुरी: पांच जुलाई को जिले में महिला का अपरहण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. इसके बाद महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. इस वारदात में पीड़िता के पति की पिटाई करने पर थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उन पर मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला:
- मामला थाना कुरावली क्षेत्र का है.
- पांच जुलाई को बाइक सवार दंपत्ति को कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके रोका.
- बदमाशों ने दंपत्ति को स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया.
- बदमाश महिला को गाड़ी में डालकर ले गए और पति को वही छोड़ दिया.
- होश आने के बाद पति थाना पहुंचा और घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी.
- थानाध्यक्ष पीड़ित की बात सुनकर आग बबूला हो गया और पीड़ित की पिटाई कर दी.
- छह जुलाई को पीड़ित महिला कुरावली थाना पहुंची.
- महिला ने बताया कि तीन बदमाश मुझे बेहोश करके ले गए और मेरे साथ दुष्कर्म किया.
- डीआईजी आगरा रेंज ए सतीश गणेश ने मैनपुरी पहुंचकर मामले को गंभीरता से लिया.
- इस मामले में डीआईजी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई.
महिला के साथ हुए अपहरण में दुष्कर्म और लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मेडिकल परीक्षण में महिला की दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. थानाध्यक्ष राजेश पाल और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. साथ ही पति की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा भी पुलिसकर्मियों पर दर्ज किया गया है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक