मैनपुरी: जिले के औछा थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों का आतंक है. एसपी के कड़े निर्देश के बाद भी औछा थाने की पुलिस के सुस्त रवैए के चलते लुटेरों के गैंग अक्सर लूट की वारदातों को घटना को देते रहते हैं. रविवार को एटा के रहने वाले बाइक सवार दंपति को मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र में जसराना रोड स्थिति अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने दंपति को रोक कर उनसे लूटपाट की. लुटेरों ने तमंचे के बल पर दंपति से आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पार पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में लुटेरों को पकड़ने के लिए दो टीमें लगा दी हैं.
क्या पूरा मामला
एटा के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के नगला केहरी निवासी रमेश चंद्र अपनी पत्नी सुनीता को लेकर बाइक से मैनपुरी जनपद के बरनाहल क्षेत्र के सोडरा गांव में अपनी ससुराल जा रहे थे. इस दौरान दंपति जब ओछा थाना क्षेत्र में ओछा कस्बा से होकर गुजर रहा था तो कस्बे से 500 मीटर दूर जसराना रोड पर पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने गाली गलौच करते हुए तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया. लुटेरों ने रमेशचंद के सीने पर तमंचा लगा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद रमेश की पत्नी सुनीता घबरा गई और लुटेरों से अपने पति की जान की भीख मांगने लगी. इस दौरान एक बदमाश ने सुनीता के कानों से झाले खींच लिए. इसके बाद महिला ने अपने पति की जान बचाने के लिए अपने सभी आभूषण बदमाशों के दे दिए.
दिनदहाड़े हुई लूट इलाके में चर्चा का विषय बनी
लुटेरों ने महिला के सभी आभूषण लूटने के बाद बाइक से कस्बे की तरफ भाग गए. इसके बाद रोती बिलखती महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दिनदहाड़े कस्बे में लूट की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.