मैनपुरी: जनपद के थाना भोगांव क्षेत्र के शिवपुरी निवासी प्रदीप यादव सेना में लांस नायक पद पर तैनात थे. बीती 25 जून को देर रात दूसरे यूनिट के जवान ने तेजधार हथियार से उनकी हत्या कर दी थी. शहीद का पार्थिव शरीर देर रात गांव पहुंचा. जहां अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद जवान प्रदीप यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान प्रदीप यादव अमर रहें जैसे गगनचुंबी नारों से आसमान गूंज उठा.
मैनपुरी का लाल शहीद:
- 10 माह पूर्व उनकी तैनाती झांसी के बबीना में हुई थी.
- ड्यूटी के दौरान अनजान व्यक्ति को टोकने पर तेज धार से इनके सर पर उसने प्रहार कर दिया.
- प्रदीप बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
- पूरे मामले को सिविल पुलिस को सौंप दिया गया है.
- वहीं मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ड्यूटी के दौरान अनजान व्यक्ति को टोकने पर वह भागने लगा, जिसका पीछा लांस नायक प्रदीप यादव ने किया और उसको पकड़ लिया. इसी दौरान तेज धार से इनके सिर पर उसने प्रहार कर दिया, जिससे यह बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. पीछे से आए साथियों ने हत्यारे को पकड़ लिया.
-रघुनंदन, सूबेदार