मैनपुरी: थाना करहल के अंतगर्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस (UP 17 AT 0910) पोल से टकरा गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 35 लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए SPGI सैफई इटावा भेजा गया.
सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की सहायता करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. घटना की जानकारी पर सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य जुटे हैं.
मैनपुरी-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 93 पर डबल डेकर बस जोकि बिहार के हाजीपुर से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान ड्राइवर को झपकी आने से बस सड़क किनारे खड़े साइन बोर्ड के पोल से टकरा गई. जिसमें 35 यात्री घायल हो गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं. घायलों को इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हादसे में 5 महिलाएं और 30 पुरुष घायल हैं. ये सभी हाजीपुर (बिहार) के रहने वाले हैं. जो दिल्ली काम की तलाश में जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर पलटी शताब्दी बस, 25 घायल