मैनपुरी: शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला रते में एक युवक को पेड़ से बांधकर कुछ ग्रामीण पीट रहे हैं. आरोप है कि युवक ने मोबाइल चोरी किया है. हालांकि युवक वीडियो में गिड़गिड़ा रहा है कि हमने मोबाइल चोरी नहीं किया है, लेकिन वहां पर मौजूद भीड़ यह मानने के लिए तैयार नहीं है. किसी ने वहां वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसका संज्ञान पुलिस ने लिया. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने युवक को छुड़ा कर ले आई और जांच में जुट गई है.
पेड़ से बांध कर की पिटाई
जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला रते के कुछ लोगों ने एक युवक को रास्ते में रोक लिया. उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए वापस करने की बात कहने लगे. युवक ने जब चोरी न करने की बात कही तो आरोपी गाली गलौज करते हुए उसे उठाकर ले गए. नगला रते ले जाने के बाद उसकी शर्ट उतारकर रस्सी से युवक को पेड़ से बांध दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की पहले तो खूब पिटाई की. किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसका तत्परता से संज्ञान थाना पुलिस ने लिया. पुलिस ने पेड़ से बंधे हुए युवक को छुड़ाया और थाने ले आई.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी : हारा हुआ चुनाव रातों-रात जीत गईं सपा विधायक की पत्नी!
मामले की जांच शुरू
हालांकि क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने बताया कि एक पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है, जांच की जा रही है. जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.