मैनपुरी: जिले में बीती 29 जून को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. इस घटना पर परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर के मालिक हिमांशु अरोरा ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ पर लटका दिया है. वहीं शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ये हत्या है या आत्महत्या.
क्या है पूरा मामला...
- बीती 29 जून से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला.
- मैनपुरी कोतवाली ने रविवार को शव की पहचान अतुल निवासी मोहनपुर के रूप में की.
- मृतक युवक बीए प्रथम वर्ष का छात्र था, 1 साल से पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम काम भी करता था.
- मैनपुरी के साईं मेडिकल स्टोर में काम करता था.
- शाम तक युवक घर वापस नहीं पहुंचा.
- दूसरे दिन भी परिजन खोजते रहे, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका.
- देर रात पुलिस की सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और अतुल के शव की पहचान की.
अतुल के हिमांशु अरोरा पर रुपये थे. इसी कारण उसने पीट-पीटकर हत्या करके शव को पेड़ से लटका कर फरार हो गया. जब हमने कोतवाली में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा तो वहां पर पुलिस वालों ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया.
उमेश, मृतक के दादा
पेड़ से लटकता हुआ शव मिला, शव की पहचान नहीं हो पाई थी. परिजनों के पहचानने के उपरांत पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी. कुछ अराजक तत्वों ने ग्रामीणों को बरगलाया है.
अभय नारायण राय, एसपी सिटी