मैनपुरी: एक तरफ जहां देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं जिले में कोरोना वायरस को लेकर परिवहन विभाग ने यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद भी अभी तक किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है. जिले में रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना से लड़ने के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है.
सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी कई सरकारी विभाग आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जब ईटीवी की टीम रोडवेज की हकीकत जानने के लिए पहुंची तो नजारा कुछ और ही था. रोडवेज बस स्टैंड पर लोकल से लेकर बाहर की गाड़ियां आती हैं, लेकिन उनके लिए कोई सुविधा नहीं की गई है. जब बस के परिचालक से बात की गई तो उसने बताया कि सैनिटाइजर का छिड़काव सिर्फ बस स्टैंड पर किया जाता है.
बस स्टैंड पर लगातार सेनेटाइजेशन चलता रहता है. खड़ी बसों और बाहर से आ रही गाड़ियों में भी हम लोग सेनेटाइजेशन कर रहे हैं. साथ ही सभी के हाथ सेनेटाइज कराए जा रहे हैं.
-पीके श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी