ETV Bharat / state

दो बच्चों का बाप निकला प्रेमिका का हत्यारा - जांच में जुटी मैनपुरी पुलिस

यूपी के मैनपुरी में गत बुधवार को शौच करने गई युवती की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शादी शुदा था एवं दो बच्चों का पिता भी था.

दो बच्चों का बाप निकला प्रेमिका का हत्यारा
दो बच्चों का बाप निकला प्रेमिका का हत्यारा
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:06 PM IST

मैनपुरीः थाना एलाऊ क्षेत्र में 17 मार्च को गांव के बाहर खेतों में शौच के लिए गई युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं उसका सिरफिरा आशिक था. आशिक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चार साल से युवती से हमारे प्रेम प्रसंग थे. मैं उसको छोड़ना नहीं चाह रहा था. मना करने के बाद भी युवती ने शादी के लिए मना नहीं किया. बौखलाहट में आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है.

17 मार्च को मारी थी गोली
थाना एलाऊ क्षेत्र के नगला लालमन में बुधवार यानी 17 मार्च को गांव के बाहर झाड़ियों में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो नामजदों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. हालांकि पुलिस को जांच में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले. गांव के लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे थे.

चार वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने गांव के ही अजब सिंह को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. उसने बताया कि पिछले चार वर्षों से युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह युवती को छोड़ना नहीं चाह रहा था. युवती की शादी तय हो गई थी. जहां अक्सर युवक-युवती मिला करते थे. वहां युवक ने युवती को झाड़ियों में बुलाया. पुलिस ने बताया कि जब शादी के लिए युवक ने उससे मना किया तो युवती नहीं मानी और बौखलाहट में आकर युवक ने उसकी कनपटी पर तमंचा रख कर गोली मार दी और फरार हो गया. पुलिस ने इस सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है.

दो बच्चों का पिता था आशिक
मामले का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे में हमारे टीमें लगी हुई थीं. जहां पर एक सिरफिरा आशिक जो कि शादीशुदा है. दो बच्चों का पिता है. चार साल से गांव की युवती से उसके प्रेम प्रसंग चल रहा था. सिरफिरा आशिक किसी भी कीमत पर युवती को छोड़ना नहीं चाह रहा था. हालांकि कुछ समय पहले युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी. जब इसकी जानकारी सिरफिरे आशिक को हुई तो बौखलाहट में आ गया और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंः फोन पर दूसरे युवक से बात कर रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दी हत्या

मैनपुरीः थाना एलाऊ क्षेत्र में 17 मार्च को गांव के बाहर खेतों में शौच के लिए गई युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं उसका सिरफिरा आशिक था. आशिक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चार साल से युवती से हमारे प्रेम प्रसंग थे. मैं उसको छोड़ना नहीं चाह रहा था. मना करने के बाद भी युवती ने शादी के लिए मना नहीं किया. बौखलाहट में आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है.

17 मार्च को मारी थी गोली
थाना एलाऊ क्षेत्र के नगला लालमन में बुधवार यानी 17 मार्च को गांव के बाहर झाड़ियों में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही दो नामजदों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. हालांकि पुलिस को जांच में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले. गांव के लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे थे.

चार वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने गांव के ही अजब सिंह को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. उसने बताया कि पिछले चार वर्षों से युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह युवती को छोड़ना नहीं चाह रहा था. युवती की शादी तय हो गई थी. जहां अक्सर युवक-युवती मिला करते थे. वहां युवक ने युवती को झाड़ियों में बुलाया. पुलिस ने बताया कि जब शादी के लिए युवक ने उससे मना किया तो युवती नहीं मानी और बौखलाहट में आकर युवक ने उसकी कनपटी पर तमंचा रख कर गोली मार दी और फरार हो गया. पुलिस ने इस सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है.

दो बच्चों का पिता था आशिक
मामले का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे में हमारे टीमें लगी हुई थीं. जहां पर एक सिरफिरा आशिक जो कि शादीशुदा है. दो बच्चों का पिता है. चार साल से गांव की युवती से उसके प्रेम प्रसंग चल रहा था. सिरफिरा आशिक किसी भी कीमत पर युवती को छोड़ना नहीं चाह रहा था. हालांकि कुछ समय पहले युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी. जब इसकी जानकारी सिरफिरे आशिक को हुई तो बौखलाहट में आ गया और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंः फोन पर दूसरे युवक से बात कर रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.