मैनपुरी: पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की. इसके साथ ही जीवन जीने के लिए जरूरी वस्तुओं को लॉकडाउन से बाहर रखा गया. इसी के मद्देनजर मैनपुरी जिले में भी पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर काफी अथक प्रयास किया.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जनता से अपील किया है कि आप अपने घर में ही रहें. हालांकि कुछ हद तक प्रधानमंत्री की अपील कारगर भी हुई, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जो नहीं माने. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिले में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही ऐसे सामान जिनकी जरूरत हर दिन पड़ती है उन्हें डोर टू डोर जाकर पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए 300 से अधिक ठेले वालों को पास जारी किए गए. वह प्रत्येक मोहल्ले में हर घर तक जाकर जरूरत की चीजें पहुंचाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि 21 दिन का जो यह समय है इस दौरान लोग घर पर ही रहें. जिससे कोरोना जैसे भयंकर वायरस को हराया जा सके.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ डीएम का आदेश, सुबह 6 से रात 11 बजे तक खुलेंगी खाद्य पदार्थों की दुकानें