मैनपुरी: जनपद में नवागत आईजी आगरा नवीन अरोरा ने दो टूक माफिया और बड़े अपराधियों को नसीहत दी है कि इस लाइन से दूर हट जाएं. अगर वे सलामती चाहते हैं तो पुलिस से न उलझें. उन्होंने कहा कि अपराधी पुलिस पर फायर करने का दुस्साहस बिल्कुल न करें, क्योंकि उसका जवाब हम गोलियों से देंगे. अगर पुलिस मुठभेड़ होती है और फायरिंग होती है तो आप अपने परिणाम के लिए तैयार रहें.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. दूसरे चरण का 19 अप्रैल को मतदान है. इसी के मद्देनजर नवागत पुलिस महा निरीक्षक आगरा नवीन अरोरा मैनपुरी के सर्किट हाउस में पहुंचे. सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर से उनको सलामी दी गई. उसके बाद सर्किट हाउस में ही अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर विस्तृत अधिकारियों के साथ जानकारी ली.
मैनपुरी पुलिस के काम की तारीफ
आईजी नवीन अरोरा ने कहा कि मैनपुरी पुलिस ने अच्छा काम किया है, जिसमें एक लाख के इनामी आशू गौर और 25 हजार के इनामी चिकना दोनों अभियुक्तों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट होगा गुड्डू चौहान, जिसे जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.