मैनपुरी : शनिवार को न्यायालय परिसर में नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल व शौचालय का उद्घाटन इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार द्वारा किया गया. इस दौरान जज ने कहा, न्याय एक बड़ा स्तंभ है. कोर्ट में शिकायत लेकर पहुंचने वाले वादी की सुरक्षा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार ने सर्किट हाउस पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इसके बाद वह तहसील सदर पहुंचे, यहां उन्होंने परिसर में बने बाउंड्रीवॉल का मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया. इसके अलावा उन्होंने कोर्ट परिसर में बने शौचालय का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर जस्टिस अनिल कुमार ने कहा, यदि न्याय व्यवस्था न हो तो देश की तरक्की असंभव है. न्याय बहुत बड़ा स्तंभ है, न्याय नहीं होगा तो देश में अराजकता फैल जाएगी. चाहे गरीब हो या अमीर सभी को न्याय की आस होती है और उनको न्याय दिलाना हमारा प्रमुख कर्तव्य है. न्याय के लिए जो भी वादी आते हैं, उनको सुरक्षा देना भी उतना ही जरूरी है.
जनपद की न्यायालय में जो संविदा कर्मी है, उनके द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती है. जिला जज हैं उनको देखेंगे, कानून के दायरे में रह कर ही उनका समाधान निकाला जाएगा. दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
अनिल कुमार, न्यायमूर्ती, इलाहाबाद