ETV Bharat / state

दबंगों से परेशान 11वीं की छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - girl stopped going to school

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में मनचलो से परेशान होकर 11वीं की छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. आरोप है कि पीड़ित पक्ष जब पुलिस से शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसी पर कार्रवाई कर दी.

Etv Bharat
ग्यारहवीं की छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:27 PM IST

मैनपुरी: करहल थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचलों के भय से 11वीं की नाबालिक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. छात्रा को स्कूल जाने से डर लगता है. रास्ते में दबंग स्कूल जाते वक्त उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. पीड़िता का भाई जब इसकी शिकायत करने दबंगो के घर गया, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और अवैध असलहों से फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की.

वहीं, पीड़िता के पिता जब आरोपियों की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उल्टा पीड़िता के पिता को ही शांति भंग के आरोप में आईपीसी 151 के तहत चालान कर दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी अभिषेक हिस्ट्रीशीटर है, उनके ऊपर कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है. उन्होंने बताया कि दबंग कई बार छात्रा को परेशान कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने भय की वजह से शिकायत नहीं की.

मंगलवार को पीड़िता के पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. एएसपी विजयपाल सिंह ने बताया कि थाना करहल क्षेत्र से कुछ लोग तहरीर लेकर आए थे. तहरीर के आधार पर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

मैनपुरी: करहल थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचलों के भय से 11वीं की नाबालिक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. छात्रा को स्कूल जाने से डर लगता है. रास्ते में दबंग स्कूल जाते वक्त उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. पीड़िता का भाई जब इसकी शिकायत करने दबंगो के घर गया, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और अवैध असलहों से फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की.

वहीं, पीड़िता के पिता जब आरोपियों की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उल्टा पीड़िता के पिता को ही शांति भंग के आरोप में आईपीसी 151 के तहत चालान कर दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी अभिषेक हिस्ट्रीशीटर है, उनके ऊपर कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है. उन्होंने बताया कि दबंग कई बार छात्रा को परेशान कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने भय की वजह से शिकायत नहीं की.

मंगलवार को पीड़िता के पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. एएसपी विजयपाल सिंह ने बताया कि थाना करहल क्षेत्र से कुछ लोग तहरीर लेकर आए थे. तहरीर के आधार पर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े-बागपत में मासूम के साथ कुकर्म फिर हत्या कर जंगल में फेंका शव

यह भी पढ़े- सात करोड़ के गबन के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.