मैनपुरी: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रक लूट कांड के पांच अभियुक्तों को ट्रक सहित गिफ्तार किया है. इनके पास से चार अवैध तमंचे, एक चाकू और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
करोड़पति बनने की ख्वाहिश ने बनाया डकैत
- मामला कुर्रा थाना क्षेत्र का है.
- यहां के लिए कानपुर देहात से एक डिटर्जन से लदा हुआ ट्रक निकला.
- बीते 29 दिसंबर बदमाशों ने ट्रक को जलालाबाद हरदोई क्रॉसिंग से पहले रोका.
- ड्राइवर और क्लीनर को बांधकर गाड़ी में डाल लिया और ट्रक लेकर फरार हो गए.
- बदमाश ये माल बेचने की कोशिश कर रहे थे.
- इसकी भनक लगते ही पुलिस ने पांच डकैतों को धर दबोचा.
- सरगना नीरज तिवारी जैतीपुर रसूलाबाद कानपुर देहात का रहने वाला है.
- डकैत नीरज तिवारी बहुत जल्दी करोड़पति बनना चाहता था.
- नीरज तिवारी के पास पांच बोलेरो और दो ट्रक हैं.
यह भी पढ़ें: पांच साल में तस्करों से जब्त किया गया सवा पांच सौ करोड़ का सोना
पुलिस ने ट्रक लूट के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार अवैध तमंचे, एक चाकू और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक