मैनपुरी: जिले में पुलिस देर रात को कोविड-19 संक्रमित काल में मास्क न लगाने पर जुर्माना कर रही थी. इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रोकने पर वह पुलिस पर ही दबाव बनाने बनाने लगा और कोतवाल को धमकाने लगा. युवक ने खुद को आरक्षी बताकर अपना आई कार्ड दिखाया. उसने कहा कि उसकी तैनाती फतेहपुर में है.
राजा बाग निवासी अरुण यादव देर रात स्कूटी से तांगा स्टैंड के पास से गुजरता रहा था. इस दौरान वहां पर थाना कोतवाली की पुलिस मास्क की चेकिंग कर रहे थे. पुलिस ने चेकिंग करने के लिए स्कूटी सवार अरुण यादव को रोक दिया. इसके बाद अरुण पुलिस पर ही भड़क गया और कोतवाल से कहने लगा कि तुम्हारी वर्दी उतरवा कर सस्पेंड करवा दूंगा. उसने कहा कि वह पुलिस में आरक्षी है और उसकी तैनाती फतेहपुर में है.
युवक का आई कार्ड देख कर पुलिस को तुरंत ही फर्जीवाड़ा का मामला समझ आ गया. युवक से पूछताछ किए जाने पर मामले का खुलासा हो गया. अरुण यादव के खिलाफ महामारी एक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और फर्जी आरक्षी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया.