मैनपुरी: यूपी सरकार लगातार बदमाशों के एनकाउंटर कर रही है. इसी क्रम में मैनपुरी पुलिस ने शुक्रवार को बिछवा थाना क्षेत्र के जमथरी गांव के निक मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है. पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें:गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश
मामला बिछवा क्षेत्र के जमथरी गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास का है. चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश इदरीश पर पड़ी. जब पुलिस ने उसे रोका तो वह भाग खड़ा हुआ. बचने के लिए इदरीश तमंचे से पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की जिससे इदरीश के दाहिने पैर में गोली लगी. इससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने इदरीश के पास से एक तमंचा बरामद किया है. घटना के दौरान पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित सहित बिछमा थाना सहित भोगांव व कुरावली थाना की पुलिस मौजूद रही.
यह भी पढ़ें:रायबरेली में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार