मैनपुरी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ जिला योजना को लेकर बैठक की. इसमें उन्होंने बताया कि मैनपुरी जनपद के लिए 280 करोड़ का बजट प्रस्तावित है. सरकार की मंशा है कि प्रदेश का जो गरीब किसान बुजुर्ग और वृद्ध है उनमें खुशहाली लाई जाए.
बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना प्रारंभ की है. जिसके अंतर्गत जो बच्चा चाहे सीबीएससी, आईसीआई और उत्तर प्रदेश बोर्ड का हो अगर वह परीक्षा में टॉप स्थान लाएगा उसके घर तक की सड़क डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से बनाया जाएगा. उस शिला पट्टिका पर उस बच्चे का नाम भी होगा.
यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर लोगों को खुद संज्ञान लेने की जरूरत है. सरकार की तरफ से कोई भी निर्णय नहीं है. वहीं समाजवादी पार्टी के सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2022 में 300 के पार हम होंगे.
वहीं पलायन कर रहे लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सौगात तो दे दिए हैं. दो स्टेट हाईवे भी स्वीकृत कर दिए गए. जब रोड होंगे तो उनसे लोगों को कारोबार मिलेगा. साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी पर कहा प्रदेश लेवल की समस्या को जल्द ही दूर करने की कोशिश की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सीएम योगी ने 350 कस्तूरबा विद्यालयों का किया शिलान्यास, कहा- जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी