मैनपुरी: जिलाधिकारी ने शनिवार को शहर में भ्रमण कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए अंतिम वार्निंग दी. डीएम ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर ऐसा हुआ तो जुर्माना भी वसूला जाएगा.
डीएम ने हटवाया अतिक्रमण
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह हर समय जिले को स्वच्छ बनाने के लिए अथक प्रयास करते रहे हैं. शनिवार को शहर का भ्रमण किया और सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानों को हटवाया. साथ ही कुछ दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया. डीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो जुर्माना भी वसूला जाएगा.
दरअसल अतिक्रमण मुक्त अभियान जिलाधिकारी ने एक महीने से चला रखा है, लेकिन शनिवार को हुई कार्रवाई से काफी हद तक अतिक्रमण पर अंकुश लग सकेगा. इससे जिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, उनकी भी दिक्कतें कम होंगी.
इसे भी पढ़ें:- मैनपुरी: सपा ने सरकारी नीतियों के विरोध में निकाली विचार पदयात्रा, 12 दिनों में पहुंचेगी लखनऊ