मैनपुरी: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने की. बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम ने सख्त तेवर दिखाए. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन सड़क हादसे को दावत दे रही है, ऐसे में एनएचएआई और ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. अगर इसके बाद भी समस्या सुलझाई नहीं जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोग जागरुक हों, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां सड़क टूटी है, उस स्थान पर सांकेतिक चिन्ह अवश्य लगाए जाएं. ऐसा नहीं करने पर एनएचएआई के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. साथ ही संबंधित ठेकेदार पर भी जुर्माना लगाया जाएगा.
परिवहन विभाग के सहायक संभागीय अधिकारी प्रणव झा ने कहा कि कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन में भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई. लॉकडाउन के समय सड़क पर बड़े वाहन तो नहीं थे, लेकिन दो पहिया व चार पहिया वाहन अधिक गति से दौड़ाए गए, जिसके चलते दुर्घटनाएं हुईं. हालांकि यह दुर्घटना भीड़-भाड़ में कम हुई है. शासन की मंशा है कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को जागरूक किया जाए.