ETV Bharat / state

मैनपुरी: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप - मैनपुरी समाचार

मैनपुरी के थाना बेवर में महिला ने करीब 10 दिन पूर्व एक नवजात को जन्म दिया. कुछ दिन बाद तबीयत में सुधार न होने के कारण महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

थाने के बाहर खड़े परिजन.
थाने के बाहर खड़े परिजन.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 2:07 PM IST

मैनपुरी: थाना बेवर क्षेत्र में प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की मौत हो गई. महिला ने करीब 10 दिन पहले एक नवजात शिशु को जन्म दिया था. उसके कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई. उसने डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन कोई आराम नहीं मिला. अंत में महिला की मौत हो गई. मृतका के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना से अवगत कराया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.


घर छोड़कर फरार हो गए थे प्रेमी युगल

जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के महेश चंद की पुत्री सीमा इंटर की छात्रा थी. उसका पास के ही गांव के रहने वाले सुनील से प्रेम प्रसंग था. प्रेमी जोड़ा 5 मार्च 2020 को घर छोड़कर फरार हो गया था. परिजनों को जानकारी होते ही सुनील के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला अलीगंज थाने में दर्ज कराया गया. पुलिस ने सुनील की दो बहनों को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था. प्रेमी युगल हाईकोर्ट पहुंचे, जहां कोर्ट में इनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. प्रेमी युगल बालिग थे, इसलिए उन्हें साथ रहने की अनुमति भी मिल गई.

तीन महीने से किराए के मकान में रह रहे थे

प्रेमी युगल तीन महीने पहले बेवर थाना क्षेत्र के कस्बा बेवर में रामलीला ग्राउंड के सामने एक किराए के मकान में रहने लगा. जहां 10 दिन पहले महिला ने एक नवजात को जन्म दिया था. कुछ ही दिन बाद महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसने डॉक्टरों को भी दिखाई, लेकिन इलाज के बाद भी उसे आराम नहीं मिला. इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप

वहीं महिला के पिता ने थाना पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारी बच्ची को देखने नहीं दिया. पिता का कहना है कि उसकी बेटी की हत्या सुनील और उसके बहनोई ने की है, जबकि मृतका की मां का कहना था कि उसकी बेटी घर जाना चाहती थी, लेकिन सुनील और उसके बहनोई ने जाने नहीं दिया. इसके बाद उसको जान से मार डाला.

हालांकि, पुलिस में इन सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि तीन महीने से मृतिका के मां-बाप सुनील के यहां रह रहे थे. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद से उसकी तबीयत खराब हो गई. इलाज से ठीक न होने के बाद उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मैनपुरी: थाना बेवर क्षेत्र में प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की मौत हो गई. महिला ने करीब 10 दिन पहले एक नवजात शिशु को जन्म दिया था. उसके कुछ दिन बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई. उसने डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन कोई आराम नहीं मिला. अंत में महिला की मौत हो गई. मृतका के पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना से अवगत कराया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.


घर छोड़कर फरार हो गए थे प्रेमी युगल

जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के महेश चंद की पुत्री सीमा इंटर की छात्रा थी. उसका पास के ही गांव के रहने वाले सुनील से प्रेम प्रसंग था. प्रेमी जोड़ा 5 मार्च 2020 को घर छोड़कर फरार हो गया था. परिजनों को जानकारी होते ही सुनील के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला अलीगंज थाने में दर्ज कराया गया. पुलिस ने सुनील की दो बहनों को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था. प्रेमी युगल हाईकोर्ट पहुंचे, जहां कोर्ट में इनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. प्रेमी युगल बालिग थे, इसलिए उन्हें साथ रहने की अनुमति भी मिल गई.

तीन महीने से किराए के मकान में रह रहे थे

प्रेमी युगल तीन महीने पहले बेवर थाना क्षेत्र के कस्बा बेवर में रामलीला ग्राउंड के सामने एक किराए के मकान में रहने लगा. जहां 10 दिन पहले महिला ने एक नवजात को जन्म दिया था. कुछ ही दिन बाद महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसने डॉक्टरों को भी दिखाई, लेकिन इलाज के बाद भी उसे आराम नहीं मिला. इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप

वहीं महिला के पिता ने थाना पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारी बच्ची को देखने नहीं दिया. पिता का कहना है कि उसकी बेटी की हत्या सुनील और उसके बहनोई ने की है, जबकि मृतका की मां का कहना था कि उसकी बेटी घर जाना चाहती थी, लेकिन सुनील और उसके बहनोई ने जाने नहीं दिया. इसके बाद उसको जान से मार डाला.

हालांकि, पुलिस में इन सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि तीन महीने से मृतिका के मां-बाप सुनील के यहां रह रहे थे. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद से उसकी तबीयत खराब हो गई. इलाज से ठीक न होने के बाद उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.