मैनपुरी: जिले की थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए खेत में गई कक्षा दसवीं की छात्रा से बारात में आए फुफेरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात
- पूरा मामला जिले की थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव का है.
- दसवीं की छात्रा जो कि शौच के लिए खेत में गई थी, बारात में आए फुफेरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया.
- जब छात्रा घर वापस नहीं पहुंची, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने छात्रा की तलाश शुरु की.
- गांव से कुछ दूरी पर खेत में पेड़ के नीचे छात्रा बेसुध अवस्था में पड़ी मिली.
- सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कासगंज: किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार
थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में एक कक्षा दस की छात्रा के साथ उसके फुफेरे भाई जो कि बारात में आया हुआ था, उसके साथ दुष्कर्म किया. मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
-ओ.पी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी