मैनपुरीः जिले के पूर्व सपा विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव सहित पांच लोगों को स्पेशल जज एससी/एसटी एक्ट चंपत सिंह ने कोर्ट में तलब किया है. राजू यादव पर 8 साल पहले अधिशासी अभियंता विद्युत खंड प्रथम महेंद्र कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप है. कोर्ट ने मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख तय की है.
अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने बताया कि अधिशासी अभियंता प्रथम विद्युत महेंद्र कुमार के साथ 26 सितंबर 2014 को देवी रोड स्थित कार्यालय में मारपीट की गई थी. अधिशासी अभियंता ने 26 सितंबर 2014 को थाना कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने तत्कालीन सपा विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव, राजेश उर्फ छुटंकी निवासी देवी रोड, रामविलास उर्फ पप्पू निवासी हवेली नारायणपुर, श्यामवीर निवासी कमलपुर, अभिनंदन निवासी नगला नंदे, प्रमोद निवासी अंजनी के खिलाफ मारपीट, जाति सूचक गालियां देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत की थी.
पुलिस ने जांच के बाद इस मामले को झूठा बताकर 30 अक्तूबर 2014 को कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट सौंप दी. फाइनल रिपोर्ट के बाद स्पेशल जज ने अधिशासी अभियंता को नोटिस भेजा. अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने फाइनल रिपोर्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट पिटीशन दायर किया. इस पर पूर्व विधायक सहित पांचों लोगों को कोर्ट में तलब किया गया है.
अधिशासी अभियंता ने फाइनल रिपोर्ट को चुनौती देकर पुलिस पर मनमाने तरीके से जांच करके फाइनल रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया था. प्रोटेस्ट पिटीशन की सुनवाई स्पेशल जज एससी/एसटी एक्ट चंपत सिंह की कोर्ट में हुई. सुनवाई के बाद स्पेशल जज ने पूर्व विधायक सहित पांचों लोगों को तलब किया है.
गौरतलब है कि अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार दो साल पहले रिटायर हो चुके हैं. फिलहाल वह बरेली में परिवार के साथ रहते हैं. उनके साथ हुई मारपीट का मामला आठ साल बाद पूर्व विधायक सहित पांचों लोगों को तलब किए जाने पर एक बार फिर चर्चा में आ गया है.
ये भी पढ़ेंः दारोगा भर्ती के ऑनलाइन एग्जाम में हर प्रश्न का 9 सेकंड में दिया जवाब, अब होगी यह कार्रवाई