मथुरा में उत्तर प्रदेश प्रभारी अवनीश पांडे मथुरा: शनिवार को कांग्रेस का एकदिवसीय कार्यकर्ता पदाधिकारी संवाद कार्यक्रम शहर के खंडेलवाल सेवा सदन में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस यूपी प्रभारी अवनीश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की बात कही. साथ ही बताया कि 15 जनवरी को कांग्रेस प्रभारी और पदाधिकारी अयोध्या रामलला दर्शन करने के लिए जाएंगे और सरयू नदी में स्नान भी करेंगे.
मथुरा में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कार्यकर्ता-पदाधिकारी जन संवाद: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपनी गर्म जोशी के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है, तो वहीं शनिवार को कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अवनीश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कृष्ण की नगरी में शनिवार (Congress UP in-charge Avanish Pandey in Mathura) को पहुंचे. उन्होंने कृष्ण की नगरी में शंख बजा कर 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. शहरी और देहात क्षेत्र में अपने बूथ प्रभारी, जनपद प्रभारी और मंडल प्रभारी को तैयार रहने की बात कही.
मथुरा में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक भारत जोड़ो यात्रा सफल रही: इस प्रोग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अवनीश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा का दक्षिण का चरण सफल रहा और हम कामयाब हुए. अब दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी अपनी जन विरोधी नीति और सांप्रदायिक माहौल बनाकर चुनाव जीतना चाहती है. हम इसे कामयाब नहीं होने देंगे. सभी गठबंधन के सहयोगी दल मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सभी दल लगातार संपर्क में हैं. बैठकों का दौर जारी है. सीट बंटवारे को लेकर भी बातचीत अंतिम चरण में है.
कांग्रेस यूपी प्रभारी अयोध्या जाएंगे दर्शन करने: कांग्रेस उत्तर प्रदेश प्रभारी अवनीश पांडे ने कहा भारतीय जनता पार्टी रामलला को लेकर राजनीति कर रही है. हम किसी के बुलावे पर अयोध्या नहीं जाएंगे, बल्कि मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. कांग्रेस की टीम इस दिन अयोध्या दर्शन करने जाएगी और सरयू नदी में स्नान भी करेगी. इसके बाद बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करने जाएंगे.अवनीश पांडेय ने कहा कि यह व्यक्तिगत कार्यक्रम है. जन संवाद यात्रा के पहले हम दर्शन करने मंदिरों में, मस्जिदों में गिरजाघरों में जा रहे हैं. प्रदेश का होने के कारण मैं आस्था की जह से मंदिरों में जा रहा हूं. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने भी आया. गठबंधन में किसी प्रकार का कोई अंकगणित नहीं है. कुछ सीटों पर इंडिया गठबंधन उम्मीदवार लड़ेंगे. कोशिश होगी कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के सामने गठबंधन का प्रत्याशी मैदान में उतरे. हमारा एक ही लक्ष्य होगा कि उसे जीत दिलाई जाए. भारतीय जनता पार्टी को हराना ही हमारा लक्ष्य है. देश के लोकतंत्र को बचाना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: प्रसाद में मिलेंगे देसी घी में बने मोतीचूर के लड्डू, रामरज और राम मंदिर की फोटो