ETV Bharat / state

मैनपुरी: सुविधा शुल्क न देने पर गर्भवती को अस्पताल से निकाला - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुरी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छह हजार रुपये सुविधा शुल्क नहीं देने पर नर्स ने गर्भवती महिला को अस्पताल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद महिला ने सड़क के किनारे एक बच्चे को जन्म दिया. डेढ़ घंटे देरी से पहुंची एंबुलेंस से जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया.

सड़क पर दिया बच्चे को जन्म.
सड़क पर दिया बच्चे को जन्म.
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:39 PM IST

मैनपुरी: जिले के कस्बा कुरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की संवेदनहीनता के चलते सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. परिजनों ने सीएचसी की नर्स पर छह हजार रुपये सुविधा शुल्क नहीं देने पर गर्भवती को अस्पताल से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. डेढ़ घंटे देरी से पहुंची एंबुलेंस से जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला जिले के कस्बा कुरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां पर दौली खेरिया निवासी सलमा बंजारा जोकि गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा होने के चलते परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसके बाद महिला की खून की जांच कराई गई. ड्यूटी पर तैनात नर्स ने खून की कमी की बात कहते हुए प्रसव कराने के लिए मना करते हुए दूसरे अस्पताव में रेफर कर दिया. महिला के ससुर ने प्रसव कराने के लिए मिन्नतें की तो नर्स ने प्रसव के लिए छह हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगा. गरीबी का हवाला देते हुए सुविधा शुल्क कम करने के लिए कहा गया तो नर्स ने अपने कर्मचारियों की मदद से गर्भवती महिला को बाहर निकाल दिया. इस दौरान परिजन परिसर में इधर-उधर भटकते रहे.

शाम को ससुर प्रसूता को बाइक पर बैठाकर वापस किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने के लिए चल दिए. जब वह श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के सामने पहुंची तो अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने के चलते ससुर ने बाइक रोक दी और महिला सड़क पर लेटकर चिल्लाने लगी. तब तक साथ आई महिलाएं भी पहुंच गईं. इसके बाद सड़क पर तड़प रही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. वहां एकत्रित हुई भीड़ ने फोन करके एंबुलेंस को बुलाया गया. एंबुलेंस डेढ़ घंटे लेट आई. तब जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

मैनपुरी: जिले के कस्बा कुरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की संवेदनहीनता के चलते सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. परिजनों ने सीएचसी की नर्स पर छह हजार रुपये सुविधा शुल्क नहीं देने पर गर्भवती को अस्पताल से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. डेढ़ घंटे देरी से पहुंची एंबुलेंस से जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला जिले के कस्बा कुरावली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां पर दौली खेरिया निवासी सलमा बंजारा जोकि गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा होने के चलते परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसके बाद महिला की खून की जांच कराई गई. ड्यूटी पर तैनात नर्स ने खून की कमी की बात कहते हुए प्रसव कराने के लिए मना करते हुए दूसरे अस्पताव में रेफर कर दिया. महिला के ससुर ने प्रसव कराने के लिए मिन्नतें की तो नर्स ने प्रसव के लिए छह हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगा. गरीबी का हवाला देते हुए सुविधा शुल्क कम करने के लिए कहा गया तो नर्स ने अपने कर्मचारियों की मदद से गर्भवती महिला को बाहर निकाल दिया. इस दौरान परिजन परिसर में इधर-उधर भटकते रहे.

शाम को ससुर प्रसूता को बाइक पर बैठाकर वापस किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने के लिए चल दिए. जब वह श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के सामने पहुंची तो अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने के चलते ससुर ने बाइक रोक दी और महिला सड़क पर लेटकर चिल्लाने लगी. तब तक साथ आई महिलाएं भी पहुंच गईं. इसके बाद सड़क पर तड़प रही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. वहां एकत्रित हुई भीड़ ने फोन करके एंबुलेंस को बुलाया गया. एंबुलेंस डेढ़ घंटे लेट आई. तब जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.