मैनपुरी: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने जन समस्याओं का समाधान कर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर पलटवार करते हुए कहा कि हम किसी से नहीं डरते, सिर्फ ईश्वर से डरते हैं. अखिलेश हमें जीत की बधाई देने में बहुत लेट हो गए हैं. उन्हें तो सबसे पहले विधानसभा चुनाव जीतने की बधाई देनी चाहिए थी. चुनाव जीताने के महीनों बाद उन्हें बधाई देने की याद आ रही है.
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इस बौखलाहट को समझ और जान रही है. प्रदेश में योगी और मोदी जी के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर पहुंच रही हैं. सभी जगह विकास के काम हो रहे हैं, कानून का राज्य स्थापित हुआ है. माफिया, गुंडे, अवैध जमीनों पर कब्जे करने वाले आज भयभीत हैं, सभी जमींदोज हो रहे हैं. अभी अखिलेश यादव इंतजार करे क्यों परेशान हैं, अपनी पार्टी को सही रखें. सपा को 2017 में ही पर्यटन पर भेज था 2022 तक तो वो झेल गए. लेकिन 22 से 27 तक नहीं झेल पा रहे हैं. मंत्री ने आगे कहा कि हम तो पर्यटन वाले हैं. अखिलेश यादव अपनी चिंता करें, कहीं कोई उनके खानदान में ही नहीं पर्यटन नहीं घुस जाे, हम लोग डरने वाले नहीं हैं.
एक सवाल में मंत्री ने कहा कि जितने भी संवैधानिक संस्थाएं हैं चाहे वो ईडी हो, सीबीआई हो, न्यायालय हो या फिर सुप्रीम कोर्ट हो. इनमें किसी का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं हो सकता है. सभी संस्थाएं अपना काम कर रही है. इसमें आरोप प्रत्यारोप लगते है. लेकिन, सरकार अपना काम कर रही है. योगी और मोदी पर जनता अपार विश्ववास और श्रद्धा है. 2024 तक तो लोगों को ये दूर नहीं कर पाएंगे. 24 के चुनाव में भी यूपी में 80 की 80 सीट भारतीय जनता पार्टी की होंगी. विधानसभा चुनाव पर पर्यटन मंत्री ने कहा यह उपचुनाव था, मुलायम सिंह जी का निधन हुआ था इस वजह से जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: मुद्दों पर घेरने के बजाय गैर जरूरी विषयों को उठाकर खुद मजाक बन रही सपा!