ETV Bharat / state

मैनपुरी: एआरटीओ ने किए 50 से अधिक वाहनों के चालान - मैनपुरी में वाहन चेकिंग

यूपी के मैनपुरी में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों के 50 से अधिक चालान किए गए. साथ ही बिना मास्क वालों को नि:शुल्क मास्क भी दिए गए.

etv bharat
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने किए 50 से अधिक वाहनों के चालान
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 5:00 PM IST

मैनपुरी: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद भी लोगों को जरा भी जान की परवाह नहीं है. इसका नजारा सड़कों पर लगातार फर्राटा भरते टू व्हीलर और फोर व्हीलर के साथ साफ देखा जा सकता है. चार पहिया गाड़ियों में सफर कर रहे लोग जहां सीट बेल्ट का प्रयोग कर रहे हैं तो वहीं दो पहिया वाहन की सवारी कर रहे लोग हेलमेट नहीं लगा रहे है. ऐसे में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने 50 से अधिक वाहनों का चालान किया.

वहीं इस दौरान जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था, उनको हिदायत देते हुए मास्क का वितरण नि:शुल्क किया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं वैश्विक महामारी के दौर में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह भी दिख रहे हैं.

दरअसल, मैनपुरी शहर के जेल चौराहे पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अभियान चलाया. इस दौरान ऐसे लोगों से सम्मन शुल्क वसूला गया, जिन्होंने टू व्हीलर पर सवारी करने के दौरान हेलमेट और चार पहिया से सवारी करने वालों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी. चेकिंग के दौरान टू और फोर व्हीलर वाहनों को मिलाकर 50 से अधिक चालान किए गए.सहायक संभागीय अधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक बच्चा पैदल मोपेड लेकर जा रहा था. पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर जानकारी हुई कि उसके पिता का देहांत हो चुका है. घर का खर्च चलाने के लिए ये बच्चा रोज पैदल ही लकड़ी लेकर आता है और अपने ठेल पर जाकर भुट्टे बेचता है. सहायक संभागीय अधिकारी ने जानकारी के बाद बच्चे को रोका और कहा कि सुबह- शाम आप पढ़ाई करेंगे. साथ ही 100 रुपये का पुरस्कार भी दिया. वहीं बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने की बात भी सहायक संभागीय अधिकारी द्वारा कही गई.

मैनपुरी: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद भी लोगों को जरा भी जान की परवाह नहीं है. इसका नजारा सड़कों पर लगातार फर्राटा भरते टू व्हीलर और फोर व्हीलर के साथ साफ देखा जा सकता है. चार पहिया गाड़ियों में सफर कर रहे लोग जहां सीट बेल्ट का प्रयोग कर रहे हैं तो वहीं दो पहिया वाहन की सवारी कर रहे लोग हेलमेट नहीं लगा रहे है. ऐसे में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने 50 से अधिक वाहनों का चालान किया.

वहीं इस दौरान जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था, उनको हिदायत देते हुए मास्क का वितरण नि:शुल्क किया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं वैश्विक महामारी के दौर में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह भी दिख रहे हैं.

दरअसल, मैनपुरी शहर के जेल चौराहे पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अभियान चलाया. इस दौरान ऐसे लोगों से सम्मन शुल्क वसूला गया, जिन्होंने टू व्हीलर पर सवारी करने के दौरान हेलमेट और चार पहिया से सवारी करने वालों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी. चेकिंग के दौरान टू और फोर व्हीलर वाहनों को मिलाकर 50 से अधिक चालान किए गए.सहायक संभागीय अधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक बच्चा पैदल मोपेड लेकर जा रहा था. पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर जानकारी हुई कि उसके पिता का देहांत हो चुका है. घर का खर्च चलाने के लिए ये बच्चा रोज पैदल ही लकड़ी लेकर आता है और अपने ठेल पर जाकर भुट्टे बेचता है. सहायक संभागीय अधिकारी ने जानकारी के बाद बच्चे को रोका और कहा कि सुबह- शाम आप पढ़ाई करेंगे. साथ ही 100 रुपये का पुरस्कार भी दिया. वहीं बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने की बात भी सहायक संभागीय अधिकारी द्वारा कही गई.

Last Updated : Jun 28, 2020, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.