मैनपुरी: जिले के कस्बा भोगांव के विद्यालय में बीते 16 सितंबर को कक्षा 11 की छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में लटका पाया गया. परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: नवोदय विद्यालय की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
पुलिस द्वारा किसी की गिरफ्तारी न करने पर परिजनों का धैर्य जवाब दे गया. नगर पालिका में शहीद पार्क पर परिजन सीबीआई मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए. लगातार प्रशासन द्वारा राजनीतिक पार्टियों से संपर्क के बाद भी परिजन प्रशासन की कोई भी बात मानने के लिए तैयार नहीं हुये. आनन-फानन में देर रात डीएम, एसपी ने भूख हड़ताल पर बैठे परिजन और सत्ता पक्ष के लोगों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. साथ ही डीएम, एसपी ने सीबीआई की मांग की संस्तुति की.