मैनपुरी: नर्सिंग होम स्टॉफ की बड़ी लापरवाही के चलते दो नवजात शिशुओं की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
नर्सिंग होम की लापरवाही से नवजातों की गई जान
- मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के उत्तम नर्सिंग होम का है.
- जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव मनकापुर निवासी सत्यवान ने पत्नी सीमा को मैनपुरी के उत्तम नर्सिंग होम में देर रात प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती कराया.
- नर्सिंग होम में सीमा ने जुड़वा नवजात शिशुओं को जन्म दिया.
- जन्म के बाद बच्चों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी.
ये भी पढ़ें: मैनपुरी प्रकरण में सीएम योगी ने एसपी को हटाया, एसआईटी गठित
- रुपये पूरे जमा न करने के चलते अस्पताल स्टाफ ने बच्चों को आक्सीजन देने से मना कर दिया.
- दोनों नवजात शिशुओं को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया.
- समय अधिक बीत जाने के कारण दोनों नवजात शिशुओं की मौत हो गई.
नवजातों की मौत के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. साथ ही कहा कि टीम गठित कर दी गई है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.