मैनपुरी: जनपद के थाना किशनी क्षेत्र के कस्बा कुसमरा में बीते 23 दिसंबर को देर रात दो होमगार्डों द्वारा प्याज चोरी किए जाने की घटना सामने आई थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस विभाग की खूब किरकिरी भी हुई.
सीसीटीवी में कैद हुई प्याज चोरी की घटना
दरअसल जब जितेंद्र कुमार और कलेक्टर सिंह यादव दोनों होमगार्ड ड्यूटी दे रहे थे. उसी दौरान इन दोनों होमगार्डों की प्याज की चोरी की यह हरकत दुकानदार अरविंद के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस अधीक्षक ने भेजा जेल
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही दोनों होमगार्डों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.