महोबा: जिले में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खुद को कमरे में बंदकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर में कोई नहीं था. परिजनों और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
मामला महोबकंठ क्षेत्र के कनकुआ गांव का है. यहां राम अवतार राजपूत का पुत्र भूपेंद्र राजपूत (24) अपने पिता के साथ खेती किसानी का काम करता था. दो दिन पहले उसकी पत्नी कीर्ति सात माह की मासूम बेटी के साथ अपने मायके ग्राम कुड़ई गांव गई हुई थी. भूपेंद्र सूना घर पाकर अपने कमरे में चला गया और दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया. इसके बाद खुद को आग लगा ली. कमरे से धुआं निकलने और चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन दौड़े. दरवाजा तोड़कर भूपेंद्र को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. राम अवतार ने बताया कि भूपेंद्र ने आग लगा ली थी. उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. वह खेती का काम करता था. एसआई एमपी राजपूत ने बताया कि मामला ग्राम कनकुआ का है. मृतक द्वारा कमरे में तेल डालकर आग लगा ली गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.