महोबा: जिले के मामना गांव में बकरी चराने गए एक शख्स की पेड़ से गिरकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शख्स बकरियां चराने खेत गया हुआ था. बकरियों को खिलाने के लिए वो पेड़ पर चढ़ा और पत्ते तोड़ने लगा तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिर गया. जैसे ही घरवालों को पता चला शख्स को लेकर परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जिला अस्पताल के डॉ. ए.के. सक्सेना ने बताया कि सुनील को लेकर उसके परिजन अस्पताल आए थे, लेकिन उस वक्त तक युवक की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढें: रामपुर: सपा सांसद आजम खां को 8 मामलों में मिली जमानत