ETV Bharat / state

महोबा: पत्नी से परेशान होकर पति ने लगाई फांसी - युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

महोबा में शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की 9 माह पहले शादी हुई थी. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे आहत होकर युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया.

घटना की जांच पड़ताल करती पुलिस.
घटना की जांच पड़ताल करती पुलिस.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:10 AM IST

महोबा: सात जन्मों का रिश्ता महज 9 माह में ही जानलेवा साबित हुआ. दरअसल, 9 माह पहले वैवाहिक बन्धन में बंधे जोड़े में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. अनबन इतनी बढ़ गई कि 15 दिन पहले पत्नी ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करा दिया. मुकदमे से आहत होकर पति ने खुद को कमरे में बन्द कर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शहर कोतवाली क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास रहने वाले स्वर्गीय हरस्वरूप वर्मा उर्फ मुन्ना के पुत्र सौरभ वर्मा का विवाह 30 जनवरी 2020 को मुख्यालय के सुभाष नगर की रहने वाली पूजा के साथ हुआ था.

शादी के महज 8 महीने बाद ही पति-पत्नी में अनबन होने लगी और बढ़ते-बढ़ते बात थाने तक पहुंची. 21 अक्टूबर 2020 को पूजा ने कोतवाली पहुंचकर पति और ससुरालियों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करा दिया.

इससे आहत होकर पति सौरभ ने अपने आपको कमरे में बन्द कर फांसी लगा ली. घर में मौजूद परिजनों ने जब सौरभ का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अन्दर सौरभ को फांसी के फंदे से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने सौरभ को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक सौरभ की मां की तहरीर के आधार पर पत्नी पूजा सहित सास, ससुर और साले के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मेरे भाई ने आत्महत्या कर ली है. मेरे घरवालों के खिलाफ लड़की वालों ने फर्जी मुकदमा लिखवाया और मेरे भाई को मानसिक रूप से परेशान किया, लड़की व उसके भाई ने मेरे भाई के 10 लाख रुपये ले लिए और फर्जी मुकदमा लिखवा दिया. जिससे परेशान होकर मेरे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

-गौरव, मृतक का भाई

परिजनों की सूचना पर मृतक सौरभ वर्मा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
नवीर अहमद, एस आई कोतवाली महोबा

महोबा: सात जन्मों का रिश्ता महज 9 माह में ही जानलेवा साबित हुआ. दरअसल, 9 माह पहले वैवाहिक बन्धन में बंधे जोड़े में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. अनबन इतनी बढ़ गई कि 15 दिन पहले पत्नी ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करा दिया. मुकदमे से आहत होकर पति ने खुद को कमरे में बन्द कर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शहर कोतवाली क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास रहने वाले स्वर्गीय हरस्वरूप वर्मा उर्फ मुन्ना के पुत्र सौरभ वर्मा का विवाह 30 जनवरी 2020 को मुख्यालय के सुभाष नगर की रहने वाली पूजा के साथ हुआ था.

शादी के महज 8 महीने बाद ही पति-पत्नी में अनबन होने लगी और बढ़ते-बढ़ते बात थाने तक पहुंची. 21 अक्टूबर 2020 को पूजा ने कोतवाली पहुंचकर पति और ससुरालियों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करा दिया.

इससे आहत होकर पति सौरभ ने अपने आपको कमरे में बन्द कर फांसी लगा ली. घर में मौजूद परिजनों ने जब सौरभ का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अन्दर सौरभ को फांसी के फंदे से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में परिजनों ने सौरभ को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक सौरभ की मां की तहरीर के आधार पर पत्नी पूजा सहित सास, ससुर और साले के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मेरे भाई ने आत्महत्या कर ली है. मेरे घरवालों के खिलाफ लड़की वालों ने फर्जी मुकदमा लिखवाया और मेरे भाई को मानसिक रूप से परेशान किया, लड़की व उसके भाई ने मेरे भाई के 10 लाख रुपये ले लिए और फर्जी मुकदमा लिखवा दिया. जिससे परेशान होकर मेरे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

-गौरव, मृतक का भाई

परिजनों की सूचना पर मृतक सौरभ वर्मा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
नवीर अहमद, एस आई कोतवाली महोबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.