महोबा: जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलकर मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराली पक्ष पर आग लगाकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला-
- कोतवाली क्षेत्र के शेखू नगर इलाके में एक नवविवाहिता की आग से जलकर मौत हो गई.
- फतेहपुर गांव की रहने वाली 19 वर्षीय मृतका नेहा की शादी 7 मई 2019 को शेखू नगर निवासी दीपक के साथ हुई थी.
- शादी को तीन माह भी नहीं गुजरे की नेहा की संदिग्ध परिस्थिति में आग से जलकर मौत हो गई.
- मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण आग लगाकर मारने का आरोप लगाया है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
अपनी बेटी नेहा की शादी अभी 7 मई को की थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे, जिसे पूरी न कर पाने के कारण आग लगाकर मेरी बेटी को मार डाला.
-शंकर लाल, मृतका के परिजन
जांच अधिकारी मुबीन खान ने बताया कि शेखू नगर में एक महिला की आग से जलकर मौत हो गयी है, जो संदिग्ध प्रतीत होती है. इसके शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही बताया जा सकेगा.