महोबा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में हो रहे मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. यहां सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान के दौरान कोविड-19 पालन करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन यह निर्देश धरातल पर हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. मतदाताओं की लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिले की 273 ग्राम पंचायतों में 473 मतदान केंद्रों पर 925 बूथ बनाए गए हैं.
प्रत्येक बूथ पर चार-चार मतदान कर्मी तैनात
महोबा जिले में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं. मतदान को समय से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा 7,059 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. प्रत्येक बूथ पर चार-चार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. पंचायत चुनाव में जिले के 5,71,341 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में 109 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील, 113 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 50 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है.
पहली बार मतदान करने आये किशन पाल वर्मा ने कहा कि हम ईमानदार और विकास करने वाले प्रत्याशी को अपना मत देने आए है. उसने कहा कि वह पहली बार मतदान कर रहे हैं और वह बेहद खुश हैं.