महोबा: जनपद में प्राइमरी स्कूलों में बांटी जाने वाली सरकारी किताबें बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने वीडियो की जांच कराने के आदेश दिए हैं.
वायरल वीडियो महोबा जिले के पनवाड़ी ब्लॉक के किल्हौवा गांव में बने प्राइमरी विद्यालय का बताया जा रहा है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकारी किताबें बेचने का वीडियो संज्ञान में आया है. इसके संबंध में एक जांच कमेटी बनाई गई है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- RSS की मांग, जनसंख्या कानून लागू करे सरकार, धर्म परिवर्तन करने वालों को नहीं मिले आरक्षण