महोबाः जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया. जहां घायल का उपचार चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई थी बाइक
मामला अजनर थानाक्षेत्र के मंगरोल गांव के पास बनी पुलिया का है. बाइक पर सवार अजनर थानाक्षेत्र के आरी गांव निवासी गुलाब अपने भांजे अरविन्द के साथ बरखेड़ा गांव से ननवारा जा रहे थे. जैसे ही बाइक मंगरोल गांव के पास पहुंची, वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार मामा गुलाब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भांजा अरविन्द गम्भीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
मामा भांजे बाइक से जा रहे थे. रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. जिसमें मामा की मौत हो गई और भांजा घायल हो गया. ये बड़खेरा गांव से अपने गांव ननवारा जा रहे थे.
-कामता प्रसाद, परिजन
बाइक पुलिया से टकरा गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका उपचार चल रहा है. साथ ही मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
-अश्वनी कुमार सिंह, एसआई, अजनर थाना