ETV Bharat / state

डीएम की फोटो लगाकर जिले में तैनात अधिकारियों के सीयूजी नंबर में वाट्सएप मैसेज करके ठगी की कोशिश - Tehsildar Balkrishna Singh

महोबा में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अज्ञात साइबर ठगों ने महोबा सदर तहसील में तैनात तहसीलदार बालकृष्ण सिंह के सीयूजी नंबर में भी 10 हजार के 10 ई-गिफ्ट भेजने का मैसेज किया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी ठग की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
तहसीलदार बालकृष्ण सिंह
author img

By

Published : May 24, 2022, 10:26 PM IST

Updated : May 24, 2022, 10:55 PM IST

महोबा : सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भले ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हों लेकिन साइबर अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइबर अपराधियों ने महोबा जिले के डीएम की फोटो लगाकर जिले में तैनात अधिकारियों के सीयूजी नम्बर में वाट्सअप मैसेज करके अमाजॉन के माध्यम से ई-गिफ्ट मंगाकर साइबर ठगी करने की कोशिश की है. मामले की भनक लगते ही सदर तहसीलदार ने कोतवाली में अज्ञात ठग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

साइबर ठगों ने महोबा जिले में तैनात डीएम मनोज कुमार (DM Manoj Kumar) की फोटो वाट्सअप की डीपी में लगाकर जिले में तैनात अधिकारियों के सरकारी नंबर पर वाट्सअप मैसेज के माध्यम से 10 हजार के 10 ई-गिफ्ट मांगकर अधिकारियों को सकते में डाल दिया. अज्ञात साइबर ठग ने महोबा सदर तहसील में तैनात तहसीलदार बालकृष्ण सिंह के सीयूजी नंबर में भी 10 हजार के 10 ई-गिफ्ट भेजने का मैसेज किया.

तहसीलदार बालकृष्ण सिंह

इसे भी पढ़ेः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

पहले तो तहसीलदार सकते में आ गए लेकिन तहसीलदार बालकृष्ण सिंह को मैसेज पर संदेह हुआ जिस पर उन्होंने साइबर ठग से सवाल जबाब करने शुरू कर दिए जिसके बाद साइबर ठग की होशियारी धरी रह गई. उसने खुद को महोबा जिले में तैनात एडीएम बता डाला जिस पर तहसीलदार का शक यकीन में बदल गया. बाद में तहसीलदार बालकृष्ण सिंह ने शहर कोतवाली पहुंच वाट्सएप मैसेज से साइबर ठगी का प्रयास करने वाले नंबर-7014279601 के मालिक के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठग की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा : सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भले ही प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होने का दावा करते हों लेकिन साइबर अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइबर अपराधियों ने महोबा जिले के डीएम की फोटो लगाकर जिले में तैनात अधिकारियों के सीयूजी नम्बर में वाट्सअप मैसेज करके अमाजॉन के माध्यम से ई-गिफ्ट मंगाकर साइबर ठगी करने की कोशिश की है. मामले की भनक लगते ही सदर तहसीलदार ने कोतवाली में अज्ञात ठग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

साइबर ठगों ने महोबा जिले में तैनात डीएम मनोज कुमार (DM Manoj Kumar) की फोटो वाट्सअप की डीपी में लगाकर जिले में तैनात अधिकारियों के सरकारी नंबर पर वाट्सअप मैसेज के माध्यम से 10 हजार के 10 ई-गिफ्ट मांगकर अधिकारियों को सकते में डाल दिया. अज्ञात साइबर ठग ने महोबा सदर तहसील में तैनात तहसीलदार बालकृष्ण सिंह के सीयूजी नंबर में भी 10 हजार के 10 ई-गिफ्ट भेजने का मैसेज किया.

तहसीलदार बालकृष्ण सिंह

इसे भी पढ़ेः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

पहले तो तहसीलदार सकते में आ गए लेकिन तहसीलदार बालकृष्ण सिंह को मैसेज पर संदेह हुआ जिस पर उन्होंने साइबर ठग से सवाल जबाब करने शुरू कर दिए जिसके बाद साइबर ठग की होशियारी धरी रह गई. उसने खुद को महोबा जिले में तैनात एडीएम बता डाला जिस पर तहसीलदार का शक यकीन में बदल गया. बाद में तहसीलदार बालकृष्ण सिंह ने शहर कोतवाली पहुंच वाट्सएप मैसेज से साइबर ठगी का प्रयास करने वाले नंबर-7014279601 के मालिक के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठग की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 24, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.