महोबा: कहते हैं कि यदि हौसले बुलंद हों तो हर राह आसान है. जी हां बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक समाजसेवी ने अपने गांव के किसानों को अन्ना जानवरों से निजात दिलाने के लिए गोशालाएं अपने निजी खर्चे से संचालित करने का बीड़ा उठाया है, ताकि गांव के किसानों की फसलें बच सकें.
कबरई विकासखंड के सिजहरी गांव के रहने वाले युवा कल्लू राजपूत ने वह कर दिखाया, जो शायद अभी तक यहां का जिला प्रशासन नहीं कर सका. कल्लू ने अपने गांव के अन्ना जानवरों से किसानों की फसलों की रक्षा करने का बीड़ा उठाया है. वह भी अकेले दम पर. हां यह जरूर है कि इसके लिए गांव के किसानों की समिति बनाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अन्ना जानवरों के लिए गोशाला खोली जाए और एक नहीं बल्कि दो गोशाला खोलकर गांव में घूम रहे लगभग 500 जानवरों को रखने की व्यवस्था का जिम्मा कल्लू ने अपने अकेले दम पर उठाया. इसमें गांव वाले उसका बराबर सहयोग कर रहे हैं.
इन जानवरों को चराने के लिए 4 चरवाहे नियुक्त किए गए हैं. गोशाला के चौकीदार व इनके खाने-पीने और चरवाहों की तनख्वाह कल्लू अपनी जेब से भर रहा है. कल्लू के इस कदम से गांव के किसानों को अपनी फसलें पैदा करने और खेतों की रखवाली न करने का लाभ मिल रहा है.
गोशाला खुलने से बहुत लाभ है. यहां के किसान रात भर जगकर खेतों की रखवाली कर रहे थे. फिर भी जानवर खेत चर जाते थे. सरकारी गोशाला खुल नहीं पा रही है. तब गांव वालों ने प्राइवेट गोशाला खोलने का निर्णय लिया और कल्लू इसका खर्च उठाने को तैयार हो गया. इसके लिए गांव में मुनादी करवाई गई और फिर सभी ने साइन करके गोशाला शुरू कर दी.
- राजेन्द्र राजपूत, ग्रामीण
सरकारी गोशाला संचालित न होने से किसान परेशान थे. तब जाकर सभी के सहयोग से गोशाला का निर्माण किया गया. इसके लिए चार चरवाहे लगाए गए और चौकीदार भी नियुक्त किया गया है. चरवाहे दिन भर जानवरों को चराते हैं और शाम को गोशाला में बंद कर देते हैं, जिसमें चारा व भूसा का भी इंतजाम है. गोशाला का पूरा खर्च कल्लू अपनी देता है।
-भगवानदास, ग्रामीण
गांव के किसानों का दर्द उनसे देखा नहीं देखा गया. दिन-रात किसान रात भर जागकर खेत की रखवाली कर रहे थे. तब यह फैसला लिया गया कि क्यों न निजी गोशाला खोली जाए और गांव के सहयोग से गोशाला खुल गई. इसका खर्च हम अपनी जेब से उठाते हैं. जानवर ज्यादा होने के कारण दो गोशाला संचालित कर रहे हैं, जिसमें लगभग 400 जानवर रखे गए हैं और कुछ जानवर अभी भी बाहर घूम रहे हैं, जिन्हें पकड़कर गोशाला लाया जा रहा है. इस गोशाला की व्यवस्थाओं के लिए चरवाहे और चौकीदार को भी रखा गया है, जो अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.
- कल्लू राजपूत, प्राइवेट गोशाला संचालक