महोबा : जनपद में गुरुवार को टप्पे बाजों ने एक अनाज व्यापारी की दुकान से 2 लाख 95 हजार रुपये उड़ा दिए. पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
महोबा में टप्पेबाजों ने अनाज व्यापारी के उड़ाए 2 लाख 95 हजार - local news
महोबा में टप्पेबाजों ने एक व्यापारी की दुकान से 2 लाख से अधिक का कैश पार कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
टप्पेबाजों ने उड़ाए दो लाख पिचानवे हजार
महोबा : जनपद में गुरुवार को टप्पे बाजों ने एक अनाज व्यापारी की दुकान से 2 लाख 95 हजार रुपये उड़ा दिए. पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
Intro:एंकर- महोबा जिले में इन दिनों टप्पेबाजों का आतंक जोरों पर है आए दिन लोग इनके शिकार हो रहे हैं आज फिर टप्पे बाजो ने एक अनाज व्यापारी की दुकान से 2 लाख 95 हजार रुपये उड़ा कर भाग गए फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुट गई है।
Body:मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी का है जहां उमाशंकर शिवहरे नवीन गल्ला मंडी में आढ़त की दुकान (अनाज की थोक दुकान) किये हुए है जब उमाशंकर अपने ग्राहकों में ब्यस्त थे इसी बीच टप्पेबाजों ने दो लाख पंचानवे हजार रुपयो से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए जब रुपये देने के लिए व्यापारी ने बेग देखा तो हैरान रह गया इसकी सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुट गई है।
पीड़ित उमाशंकर ने बताया कि हमारा छोटा भाई किसानों का भुगतान कर रहा था इसी बीच कोई बेग में रखे दो लाख पंचानवे हजार रुपये ले गया हमारा अनाज का व्यापार है।
बाइट- उमाशंकर शिवहरे (पीड़ित व्यापारी)
Conclusion:घटना की सूचना पर शहर कोतवाल विपिन त्रिवेदी ने बताया कि गल्ला व्यापारी के यहाँ से किसी ने बेग में रखे दो लाख पंचानवे हजार रुपये उठा कर ले गए सीसीटीवी की मदद से छानबीन की जा रही है।
बाइट- विपिन त्रिवेदी (शहर कोतवाल महोबा)
तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
Body:मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी का है जहां उमाशंकर शिवहरे नवीन गल्ला मंडी में आढ़त की दुकान (अनाज की थोक दुकान) किये हुए है जब उमाशंकर अपने ग्राहकों में ब्यस्त थे इसी बीच टप्पेबाजों ने दो लाख पंचानवे हजार रुपयो से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए जब रुपये देने के लिए व्यापारी ने बेग देखा तो हैरान रह गया इसकी सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुट गई है।
पीड़ित उमाशंकर ने बताया कि हमारा छोटा भाई किसानों का भुगतान कर रहा था इसी बीच कोई बेग में रखे दो लाख पंचानवे हजार रुपये ले गया हमारा अनाज का व्यापार है।
बाइट- उमाशंकर शिवहरे (पीड़ित व्यापारी)
Conclusion:घटना की सूचना पर शहर कोतवाल विपिन त्रिवेदी ने बताया कि गल्ला व्यापारी के यहाँ से किसी ने बेग में रखे दो लाख पंचानवे हजार रुपये उठा कर ले गए सीसीटीवी की मदद से छानबीन की जा रही है।
बाइट- विपिन त्रिवेदी (शहर कोतवाल महोबा)
तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159