महोबाः शहर कोतवाली पुलिस को शनिवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वाहन चोर गिरोह वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. चेकिंग में लगी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चार चोरों को दबोचा लिया. इनके पास से चोरी की दो बाइकें, तीन ट्रैक्टर और 2 ट्राली बरामद हुईं हैं.
जानकारी के अनुसार, महोबा में वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे, इस पर शहर कोतवाली पुलिस लगातार काम कर रही थी. कोतवाली पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शहर के लौड़ी तिराहा में संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस ने 4 संदिग्धों को रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. तलाशी में पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस भी मिले.
पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं. इनमें दो युवक मध्य प्रदेश और दो महोबा के रहने वाले हैं. मध्य प्रदेश के प्रकाश बम्हौरी निवासी सचिन सिंह और ग्राम बारीगढ़ निवासी अजय सिंह सहित महोबा जनपद के ग्राम भटेवर में रहने वाले प्रकाश सिंह और प्रमोद पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
शहर कोतवाली पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को इनाम की घोषणा की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर चोर गिरोह को पकड़ा गया है. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सट्टे की रंजिश में फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर के घायल होने पर समर्थकों का थाने पर हंगामा